Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मेडिकल बोर्ड बैठा के केके पाठक की हो जांच: गुलाम गौस

Medikl bord baitha ke kk pathk ki ho janch,gulam gaus



मेडिकल बोर्ड बैठा के केके पाठक की हो जांच: प्रोफेसर गुलाम गौस


जनता दल यूनाइटेड ने शिक्षा विभाग के अपर प्रधानसचिव के के पाठक पर तगड़ा हमला बोला है।


विधान परिषद में जदयू के वरिष्ठ एमएलसी प्रोफेसर गुलाम घोष ने पत्रकारों से बात करते हुए कही कि ऐसा लगता है कि वह शिजोफ्रेनिक बीमारी से त्रस्त है। इस बीमारी में आदमी सामान्य दिखता है लेकिन सामान्य होता नहीं है।


उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के एमएलसी शाहनवाज हुसैन बता रहे थे कि उन्होंने डॉक्टर अजय के साथ भी बदतमीजी की। सदन के सदस्य ने कहा है कि मेडिकल बोर्ड बैठक के इनकी जांच कराई जाए कि यह सामान्य है या नहीं?


गुलाम गौस ने यह भी कहा कि ईमानदार अधिकार हो सकता है, इसका मतलब यह नहीं की सबको टीज करते चलेंगे। ऐसे शख्स के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

हमारी सलाह है कि इस व्यक्ति को मेडिकल बोर्ड बैठ करके रांची या फिर आगरा भेजा जाए।



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp