Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

Mntri shrwan kumar ka byan





बिहार में कब तक होगा मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बटवारा इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और विभाग का बंटवारा मुख्यमंत्री जी का विषय है, हम लोगों के बड़े नेताओं का विषय है, उनसे अप्रोच कीजिएगा तो जानकारी मिलेगी।


बजट सत्र के समय में हो रहे लगातार बदलाव पर मंत्री ने कहा कि जो नियम है जो प्रक्रिया है जो कानून कहता है उसके हिसाब से सारी चीज चलती है, बहुमत में कहीं भी संशय की स्थिति नहीं है कहीं कश्मकश नहीं है अखबार टेलीविजन सोशल मीडिया में कश्मकश चलता है, सारे लोग इंटैक्ट है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पीछे चट्टान की तरह  खड़े हैं।


बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के इस्तीफा को लेकर कहा कि जब समय आएगा तो सभी चीज का हल निकल जाएगा सब समय पर होगा नियम से होगा कानून के तहत होगा।


तेजस्वी यादव का बयान कि अभी खेल बाकी है इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि हमको कोई कुछ नहीं बिगड़े तो हम दुनिया को बिगाड़ सकते हैं, ये कौन बात है, जो हटते हैं तो अपने मन को ठंडा करने के लिए कुछ ना कुछ बोलते हैं, जगह से भी बेजगह होते हैं तो कुछ ना कुछ बात बोलकर अपने समर्थकों को टाइट रखते हैं, यह सब राजनीति में चलता है।


राजद कह रही पेंच फंसा है मंत्रिमंडल विस्तार में तो श्रवण कुमार ने कहा कि राजद को यह बात कैसे मालूम है वह थोड़ी शामिल है, सब स्मूथ है सब सही है सब अच्छा है।


विपक्षी नेताओं पर ED की करवाई पर मंत्री ने कहा कि कानून के हिसाब से सभी कार्यवाई चलती है और एकाएक इस तरह की कार्रवाई नहीं चलती है, पहले जांच पड़ताल होता है उसके बाद कुछ चीज सामने आती है तो इस तरह की कार्रवाई होती है, लेकिन जो कार्रवाई हो वह नियम से हो कानून को ताख पर रखकर कार्रवाई ना हो, कोई विपक्ष में रहे यह सत्ता पक्ष में रहे कानून अपना काम करता रहता है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp