Join Us On WhatsApp
BISTRO57

5 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मानसून, जोरदार बारिश के साथ मेघगर्जन की भी संभावना

 Monsoon will be kind till August 5

बिहार के जिलों में मानसून धीरे-धीरे मेहरबान हो रहा है. करीब-करीब सभी जिलों में बादल छाये रह रहे हैं तो वहीं कुछ जिलों में झमाझम बारिश देखने के लिए भी मिल रही है. पिछले दिनों सावन के महीने में भी जेठ वाली गर्मी लोगों को झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, किसानों के खेतों में दरारें पड़ गई, जिसके कारण रोपनी में उन्हें खास कर दिक्कत का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ किसानों की इस हालत पर सरकार की तरफ से भी उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही थी, जिसके बाद वे भगवान भरोसे हो गए थे. हालांकि, अब स्थिति पहले की अपेक्षा अब सुधरती हुई प्रतीत हो रही.

बिहार के जिलों में मानसून सक्रीय हो रहा है. कुछ जिलों में बारिश के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है. 5 अगस्त तक कुछ जिलों में हल्के और मध्यम स्तर की बारिश तो कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. इतना ही नहीं, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भाग के 16 जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है.

वहीं, बात करें राजधानी पटना की तो कल शाम से ही मौसम ने करवट ले ली है. लगातार कई इलाकों में बादल छाये रहे. वहीं, आज राजधानी पटना में झमाझम बारिश देखने के लिए मिली. जिसके बाद जिले के तापमान में भी 2.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो, पश्चिम बंगाल के खाड़ी क्षेत्र की ओर एक गहरा अवदाब बना है जिसके चलते जिलों में लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, मानसून सक्रीय होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और बड़ी उम्मीद जगी है.  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp