Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मोटोरोला इंडिया ने लॉन्च किया बहुत तगड़ा फोन...

Motorola India launched a very strong phone...

मोटोरोला इंडिया ने आज अपना काफी समय से चर्चा में रहा बहुप्रतिक्षित फ्लिप फोन मोटो रेजर 50 को लॉन्च किया है.मिली जानकारी के अनुसार इस फ़ोन से पहले कंपनी ने रेज़र 50 अल्ट्रा फोन भी लॉन्च किया था.नए फ़ोन के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार नए मोटोरोला रेज़र 50 में 3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है. वही इस फ़ोन में कंपनी ने नए फ्लिप फोन के स्पेक्स के बारे में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है.फोन में मेन स्क्रीन 6.9 इंच की है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद होगा.वही चार्जिंग की अगर बात की जाए तो मोटोरोला ने रेज़र 50 में 4,200 एमएएच की दमदार बैटरी दी है , जिस वजह से ये बैटरी 30W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

बताते चले की कंपनी द्वारा इस फ़ोन के दाम  64,999 रखा गया है. बता दें कि कंपनी ने Koala Grey, Beach Sand, और Spritz Orange जैसे रंगों में इस फ़ोन को लांच किया है.इस फ़ोन में स्पेशल यह है की इसमें वेगन लेदर फिनिश भी मिलेगा.इसे Amazon, Motorola और प्रमुख रिटेल स्टोर्स जैसे Reliance Digital पर बेचा जाना है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp