Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुनव्वर फारूकी को मिल रही जान से मारने की धमकी , अचानक दिल्ली से मुंबई हुए रवाना...

Munawwar Farooqui was receiving death threats, suddenly left

बिग बॉस विनर मुनव्वर फारुकी इस समय काफी परेशान हैं.इस बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी मिली है.यह धमकी उनको तब मिली है जब वो एक प्रोग्राम के लिए दिल्ली में थे.इसी प्रोग्राम में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.इस घटना के बाद तुरंत ही मुनव्वर फारुकी मुंबई के लिए रवाना हो गए थे.मालूम हो की शनिवार को पुलिस स्पेशल सेल को इस मामले में इनपुट मिला था.जहां यह पूरी घटना दिल्ली के आईआई इंडोर स्टेडियन और द सूर्या होटल में घटित हुई थी.

बताते चले की मुनव्वर फारुकी और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव एक साथ दिल्ली के सूर्या होटल में एक इवेंट के लिए रुके हुए थे .वही मुनव्वर फारुकी के लिए पहले से ही शूटरों ने होटल की रेकी भी की थी.वही हब दोनों सेलेब्रिटी आईजीआई स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए तो दिल्ली पुलिस को इस बात की भनक मिली थी की मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की कोशिश की जाने वाली है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp