Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हार्दिक के बिना नताशा ने सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे ...

Natasa Stankovic Son Agastya Birthday

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों ने एक दुसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है.कपल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी .वही  अनाउंसमेंटके बाद नताशा अपने बेटे को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया हो गई थी .वही अब हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर नताशा और बेटे अगस्त्य को देखा जा सकता है . इस तस्वीरों में नताशा अपने बेटे का चौथा बर्थडे सर्बिया में मनाते दिख रही हैं. 

नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे अगस्त्य का चौथा बर्थडे अपने होमटाउन सर्बिया में मनाया और इस दौरान किसी भी तस्वीर में हार्दिक पांड्या नजर नहीं आए.मालूम  हो की कपल ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी है. जहां दोनों ने साथ मिल कर अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेटिंग करने का फैसला लिया है. 

जानकारी हो की नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे की चौथे जन्मदिन को बड़े ही धूम- धाम से मान्य है. इस बर्थडे पार्टी का थीम हॉट व्हील रखा गया था. इसी इस थीम पर पुरे बर्थडे के वेन्यू की डेकोरेट किया गया था. बता दे की नताशा ने अपने बेटे के जन्मदिन को बहुत ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया.वही बताते चले की नत्षा ने अपने बेटे के जन्मदिन की तस्वीरों को शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन भी लिखा है "अगू 4 साल का हो गया."

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp