Join Us On WhatsApp
BISTRO57

NIA का मोस्ट वांटेड याकूब पुलिस की गिरफ्त में, चकिया में हो रही पूछताछ

 NIA's most wanted Yakub in police custody

बड़ी खबर मोतिहारी जिले से है जहां NIA का मोस्ट वांटेड याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान को पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया है. मोतिहारी पुलिस और पटना एटीएस की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि, चकिया से याकूब को गिरफ्तार किया गया है. NIA की टीम भी मोतिहारी पहुंच गई है. 

वहीं, याकूब को चकिया थाना में रखकर पूछताछ किया जा रहा है. याकूब से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर चकिया थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है. पटना के फुलवारीशरीफ में PFI वाले मामले में भी याकूब वांटेड था. याकूब मोतिहारी में पीएफआई का ट्रेनिंग कैम्प चलाता था. 

चकिया थाना क्षेत्र में याकूब के ट्रेनिंग कैंप की तस्वीर भी वायरल हुई थी. नेपाल से अयोध्या जब शालिग्राम शिला जा रहा था जगह-जगह पर लोग उस शालीग्राम शिला की पूजा कर रहे थे. तब भी याकूब ने लाइव आकर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था. याकूब  को कट्टर उन्मादी बताया जाता है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर  मोतिहारी एसपी ने पूरी जानकारी दी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp