Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गंभीर बीमारी से जूझ रहे "देशी गर्ल " Priyanka chopra के पति

Nick Jonas Struggles With Influenza A:

एक्ट्रेस  Priyanka Chopra इन दिनों बेहद परेशान चल रही हैं.प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas इन दिनों एक गंभीर बीमारी के पकड़ में आ रहे हैं.सूत्रों की माने तो प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को Influenza A नाम की एक गंभीर बीमारी हो गई है जिस वजह से प्रियंका चोपड़ा बेहद परेशान चल रही हैं.एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Influenza A जैसी गंभीर बीमारी की वजह से हीं इन दिनों इनकी सभी शोज को रद्द कर दिया गया है.


इस बीमारी की जानकरी खुद  निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम  पर शेयर किया है. बता दे की एक विडियो शेयर कर के निक जोनस ने अपनी बीमारी की जानकारी दी है.जो विडियो निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है उसमें वो बेहद दर्द में नज़र आ रहे हैं. निक खुद अपने विडियो के माध्यम से बता रहे है की उन्हें Influenza A नाम की गंभीर बीमारी हो गई है. वही विडियो के माध्यम से निक ने अपने सभी शोज के कैंसिल होने को लेकर माफ़ी भी मांगी है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp