Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्ली वापस लौटे सीएम नीतीश ,अब लेने वाले हैं कई बड़े फैसले !

Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विदेश यात्रा से आज दिल्ली वापस लौट आए हैं.सूत्रों की माने तो सीएम अपने विदेश यानी लंदन की यत्र को आधे में ही चूर कर भारत लौटे हैं.वही वो आज दिल्ली स्थित  अपने आवास में ही रुकने वाले हैं .बताया यह भी जा रहा है की आज सीएम गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं जिसके बाद आज ही वो पटना के लिए दिल्ली से रवाना हो जाएंगे .खबरों की माने तो नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात आगामी लोकसभा चुनाव के लिओये बेहद अहम मानी जा रही है. इस बैठक में यह भी चर्चा होगी की बिहार में एनडीए के बीच सीट बटवारा कैसे किया जाए . वही खबर ये भी आ रही है की इस बैठक में आज ही सब कुछ फाइनल कर लिया जाएगा .बिहार में जबसे डबल इन्गिने की सरकार बनी है तबसे कई ऐसे पार्टी है जो नीतीश कुमार के साथ आने से खुश नहीं हैं ऐसे में यह भी बोला जा रहा है की इस बैठक में ऐसे सभी बातों पर चर्चा होगी.बताते चले की आज्ज इस बैठक को करने के बाद सीएम नीतीश कुमार पटना लौट आएंगे और  15 मार्च को बिहार में बीते कई दिन से कैबिनेट का विस्तार होने के मामले पर भी विराम लग जाएगा .खबरों की माने तो बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के मामले पर लगातार विपक्ष नीतीश सरकार को घेरता रहा है ऐसे में इस मामले पर निपटारे के लिए सीएम अपनी विदेश यातर को बीच में छोड़ कर पटना वापस आ रहे हैं.





bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp