Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अब पटना-टाटानगर वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव..

Now stones were pelted on Patna-Tatanagar Vande Bharat train

Desk- रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने और ट्रेनों पर पथराव की घटना हाल के दिनों में कुछ ज्यादा ही हो गई है. ताजा मामला गया कोडरमा रेलखंड का है जहां पटना टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर बाजी हुई है, इसमें ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि राहत की बात है कि किसी यात्री को इससे चोट नहीं लगी है.


 पत्थर बाजी की यह घटना गया-गोमो रेल सेक्शन के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशनों के बीच हुई है. मिली जानकारी के अनुसार  20894 डाउन पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस गया से खुलने के बाद शाम में 515 बजे सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। इसी समय रेल किलोमीटर संख्या 368/24 पर सी/2-43, 44 और सी/5-63, 64 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसपर पत्थर मारा दिया। पत्थर मारने से वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।


पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थर फेंके जाने की घटना के कारण ट्रेन के एक कोच का एक शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।

 इस घटना को लेकर हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp