Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नवादा की घटना पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान

Nvada ki ghtna pr upmukhymntri vijy singha ka byan

नवादा की घटना पर बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा कहा इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक , इस तरह की मानसिकता को कभी भी फलने फूलने नहीं दिया जाएगा ।‌ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा की घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया है कि इस घटना में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए इस घटना के पीछे जो लोग भी हैं उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। महादलित के साथ इस तरह का खेल महा जंगल राज लाने का और अराजकता उत्पन्न करने का सामाजिक उन्माद पैदा करके समाज को लड़ाने का यह खेल बिहार में अब नहीं खेलने दिया जाएगा। ‌ यह खेल खेलने और खिलाने वाले पर कार्रवाई भी होगी और उन पर जवाब देगी भी तय की जाएगी। 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp