Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सूर्या के बर्थडे पर ‘कंगुआ’ के मेकर्स ने फैंस को दे दिया खास तोहफा

On Surya's birthday, the makers of 'Kangua' gave a special g

सूर्या को साउथ का सुपर स्टार कहा जाता है उनकी फ़िल्में रिलीज़ से पहले ही सिनेमाघरों में छा जाती है अभिनेता की फिल्म कंगुआ बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है इनके मेकर्स  क्रेज बनाने में कोई कमी  नही छोड़ रहे है.फिल्म के  मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देते हुए सूर्या के बर्थडे पर उनका पहला थीम सॉंग फायर करने का एलान कर दिया है. 

बता दे की सूर्या के फैंस के लिए आज का दिन बहुत ही खास है .अभिनेता 48 वा बर्थडे  सभी बहुत ही धूमधाम से मना रहे है.इस गाने में सूर्या काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे है .अपने औरया का यह अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा.इस गाने में सूर्या का काफी दिलचस्प अंदाज हंगामा मचाने के लिए काफी है.इस गाने में आप अभिनेता को प्राचीन काल के एक योद्धा की ड्रेस में देखेंगे.इस गाने का पॉवर बीड्स और इंप्रेस करने वाले विजुअल्स फैंस को बेहद पसंद आ रहा है .

कंगुआ इस ईयर में तैयार होने वाली फिल्मों में सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है.यह फिल्म पुष्पा और सिंघम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी ज्यादा हिट फिल्म होने वाली है इस फिल्म के बजट की बात करे तो इस फिल्म को बनाने में 350 करोड़ से ज्यादा अमाउंट लगा है इस फिल्म को सात देशों और भारत के अलग-अलग  जगहों पर शूट किया गया है .हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमाटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने फिल्म को ग्रैंड बनाया है ,कंगुआ इंडियन सिनेमा में अब तक का सबसे शानदार विजुअल्स देने वाली फिल्म होने वाली है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp