Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अभी-अभी: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई वजह

patna airport emergency landing of patna to delhi flight

बिहार की राजधानी पटना में एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 जो पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. उड़ान के 3 मिनट बाद ही इसके एक इंजन में कुछ खराबी की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत ही फ्लाइट को वापस बुला लिया गया. पटना एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं.

इंडिगो की फ्लाइट 6E 2433 की इमरजेंसी लैंडिंग

पटना में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पायलट ने बताया कि विमान में और कोई खराबी की सूचना नहीं है. मामले की जांच चल रही, किसी और सहायता की आवश्यकता फिलहाल नहीं है. उधर पटना एयरपोर्ट पर सभी विमानों का परिचालन सामान्य रूप से चल रहा. ये बात पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताई.

इंजन में खराबी के बाद पटना में उतरा विमान

बताया जा रहा कि शुक्रवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 E 2433 पटना से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह इमरजेंसी लैंडिंग इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में खराबी की वजह से करानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार पायलट ने इंजन में कुछ खराबी महसूस की. जिसकी वजह से विमान को तुरंत रनवे पर उतार लिया गया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी इंजन की जांच में जुटी

फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी. पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार विमान की लैंडिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट पर सारे ऑपरेशन नॉर्मल तरीके से चल रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट के इंजन की जांच की जा रही है. इस जांच के बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp