Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Malaika Arora की एक झलक पाने के लिए पटना सिटी में मची होड़

 PATNA CITY

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बीते दिन बिहार की राजधानी पटना पहुंची थी. किसी निजी कार्यक्रम के लिए मलाइका अरोड़ा कल पटना सिटी आई हुई थी.सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा की पटना सिटी के कार्यक्रम के दौरान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.वही मलाइका अरोड़ा का पटना सिटी में जोरदार स्वागत भी देखा गया था .उनकी एक झलक पाने के लिए पटना सिटी के लोग पागलों की तरफ इंतज़ार कर रहे थे वही दूसरी तरफ उनसे मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी .वही जो तस्वीरें सामने आई है उसमें अपने फैंस की भीड़ देख कर मलाइका के चेहरे पर अलग हीं खुशी देखने को मिल रही है.

 वही जब लोगों ने मलाइका अरोड़ा से सवाल किया क क्या वो वापस पटना आना चाहेंगी तब मलाइका अरोड़ा ने बड़े प्यार से जवाब देते हुए कहा की यदि आप मुझे फिर से इनवाइट करोंगे तो हम हर बार पटना आना चाहूंगी.वही आगे मलाइका अरोड़ा ने कहा की मैं पतन आकर बहुत खुश हुई हूँ यहां की जनता बहुत प्यारी है. वही सबसे खूबसूरत नज़ारा तो तब देखने को मिला जब स्टेज पर मलाइका अरोड़ा ने पब्लिक देम्नद पर "चल छैया छैया "गाने पर ठुमका लगाया .जैसे ही "चल छैया छैया"गाने पर मलाइका ने ठुमके लगाए वैसे हीं जनता भी अपने आप को नहीं रोक पाई और उनके साथ नाचने लगी. वही मलाइका के साथ एक तस्वीर लेने के लिए उनके फैंस बेकाबू भी हो गये थे .






bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp