Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में पहले पति ने लगाई फांसी, फिर पत्नी ने वहीं दे दी जान

Patna Crime

बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां सत्तू बेचकर बमुश्किल जीवन यापन करने वाले दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहले पति ने खुद को फांसी के फंदे से लटकाया, यह सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी और वहां पति के ही लाश के साथ पत्नी ने भी फांसी लगा ली. 

आर्थिक तंगी के बावजूद प्रेम था 

आत्महत्या करने वाले पति और पत्नी की पहचान हो चुकी है. पति का नाम पिंटू कुमार, 35 वर्ष जबकि पत्नी का नाम आभा देवी, 28 वर्ष था. दोनों शाहजहांपुर थाना के काजी बीघा के रहने वाले थे और सड़क किनारे सत्तू बेचकर जीवन यापन करते थे. जानकारी के मुताबिक उनकी शादी 9 साल पहले हुई थी लेकिन अभी तक कोई बच्चा नहीं था. परिवार में आर्थिक तंगी जरुर थी लेकिन पति-पत्नी के बीच बहुत प्रेम था.ग्रामीण बताते हैं कि दोनों में बहुत प्रेम रहता था. संभवतः किसी बात को लेकर कल दोनों के बीच झगड़ा हो गया.दरअसल, बुधवार को पति पिंटू कुमार ने फतुहा के काश्मीरा गांव में एक पुल के नीचे एक हुक से अपने गमछा के सहारे फांसी लगा ली. जैसे ही यह सूचना पत्नी आभा देवी को मिली कि वह खोजते हुए मौके पर आई. पति की लाश को फंदे से झूलता देख और डिप्रेशन में आ गई और उसने भी उसे हुक के सहारे अपने दुपट्टे से गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp