Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल, हथियार के साथ अपराधियों को धर दबोचा

Patna Police achieved great success, caught criminals with w

बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. अपराधियों का मनोबल भी इन दिनों सातवें आसमान पर है. इस बीच पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल, तीन अपराधियों पर पटना पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. तीनों अपराधियों पर कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि, उन सभी अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस और मैगजीन बरामद किये गए हैं. वहीं, मामले के बारे में सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला दरगाह कर्बला से तीन अपराधियों को चार देशी कट्टा, एक मैगजीन, 15 कारतूस और पांच मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है.

आगे उन्होंने यह भी बताया कि, पकड़े गए तीनों अपराधियों में से एक का आपराधिक इतिहास रहा है. मामले में कई और गिरफ्तारियां की जानी है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही उन सभी से पूछताछ भी की जा रही है.

पटना सिटी से सुधांशु रंजन की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp