Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले है पॉवर सिंह,सोशल मीडिया पर कर दिया है एलान !

Pawan Singh

लोकसभा चुनाव को लेकर हर अपर्टी अपनी तैयारी में जुटी हुई है.चुनावी मैदान में इस बार कई सितारे भी देखने को मिलने वाले है कई सितारों को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा .वही भोजपुरी सिनेमा जगत के बड़े फेस पॉवर स्टार एक्टर पवन सिंह से जुड़ी एक खबर समाने आ रही है.सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव पवन सिंह लड़ने वाले है लेकिन यह साफ़ नहीं है की वो किस पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाले है. पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से की है.बता दे की पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि "‘मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा . आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.’



बता दे की लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से पवन सिंह को पहले ही आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया गया था और उनको टिकट भी दिया गे अता,लेकिन पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ने की चाहते है इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया था . पहले तो पवन सिंह ने बीजेपी को टिकट मिलने पर आभार जताया लेकिन बाद में उन्होंने खुद पोस्ट कर आसनसोल से चुनाव न लड़ने की बात कही थी.बताते चले की बुधवार को पवन सिंह ने वापस से कहा है की वो चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस पार्टी के साथ या किस जगह से कुछ भी साफ नहीं कहा है.उनके पोस्ट के बाद कई कयासों का बाज़ार गरम हो गया है .इस बीच बात यह भी सामने आ रही है की पवन सिंह या तो महागठबंधन  के साथ या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp