Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पावर स्टार पवन सिंह और चांदनी सिंह का नया सावन गीत 'भोले भंडारी' रिलीज के साथ वायरल

pawan singh bhojpuri film song bhole bhandari released

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति में एक और धमाकेदार गाना 'भोले भंडारी' रिलीज हो गया है. पवन सिंह के इस गाने को उनके फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इस वजह से इस गाने को रिलीज होते ही लाखों लोगों ने देख लिया है और अब यह गाना मिलियन व्यूज की ओर तेजी से बढ़ रहा है. पवन के इस गाने में लंबे समय बाद चांदनी सिंह भी नजर आ रही हैं. एक बार फिर से पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है और गाना भी अब वायरल होना शुरू हो गया है. 

लिंक : https://youtu.be/8vmLFXacizQ

पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बेहतरीन और दिग्गज सिंगरों की श्रेणी में आते हैं और इसलिए उनके गानों का इंतजार भी लोगों द्वारा बड़ी बेसब्री से किया जाता है. ऐसे में उनका नया गाना रिलीज हुआ है.  इस गाने में पवन सिंह, अभिनेत्री चांदनी सिंह से कहते हैं कि जब से ते गईलS गद्दारी रे तब से दिल बस गईले भोले भंडारी रे. 

आपको बता दें कि पवन सिंह का यह गाना आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है. इसको लेकर पवन सिंह ने कहा कि गाने को हमने कन्सेप्चुअल बनाया है. लोग अक्सर प्रेम में धोखा खा कर गलत कदम उठा लेते हैं. वैसे लोगों के लिए हमारा गाना प्रेरणा है कि जब भी आपके साथ ऐसी कोई घटना हो, तब आप अपने आराध्य को अपने दिल में बसा लें. हम सबों से आग्रह करेंगे कि वे हमारे गाने को जरूर देखें.

गौरतलब है कि गाना भोले भंडारी को पावर स्टार पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. पवन सिंह को तो भोजपुरी सिनेमा में आवाज का जादूगर कहा जाता है. वहीं, शिल्पी राज को सुरों की मल्लिका कहा जाता है. इस गाने की गीतकार विशाल भारती और संगीतकार श्याम सुंदर हैं. रचना  सरगम आकाश ने किया है. वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं, जबकि कैमरामैन पंकज सोनी व  डीओपी अरमान सिंह हैं. विशेष धन्यवाद दीपक सिंह, अमित सिंह एवं विक्की सिंह, डिजिटल विक्की यादव और निर्माता मनोज मिश्रा हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp