Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लोगों का इंतज़ार हुआ ख़तम अब जेपी गंगा पथ पर दौरने लगेंगी गाड़ियां ...

People's wait is over, now vehicles will start plying on JP

पटना के जेपी गंगा पथ पर आगामी 30 जून तक सुपर स्ट्रक्चर बन कर तैयार हो जाएगा ,इस सुपर स्ट्रक्चर को बनाने के लिए लगाए गए लांचर को भी अब उतारने  का काम हो रहा है , इस लांचर को 20 जून तक उतार लिया जाएगा और इसके बाद 25 मीटर की दुरी पर बने हुए एक स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर को बनाने का काम शुरू किया जाएगा, साथ में एक एप्रोच रोड को भी बनाया जा रहा है जिसकी मदद से लोगों को निचे उतरने में मदद  मिल सकेगी .  

इस सुपर स्ट्रक्चर का काम 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा साथ में इसकी फिनिशिंग कार्य को भी खत्म कर लिया जाएगा, जिसके बाद वाहनों के आवागमन के लिए इसे चालू कर दिया जाएगा , इस महीने तक ये सुपर स्ट्रक्चर का काम कर लिया जाना है जिसके लिए काफी तेज़ी से काम किया जा रहा है .


बात करे इस पूल के स्ट्रक्चर की तो ये पूल लगभग  12.5 किलोमीटर  लंबा है ,इस पूल के बनने मात्र से जेपी गंगा पथ से गाय घाट तक की दुरी महज़ 12.5 किलोमीटर तक हो जाएगी , इसके साथ दीघा से पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की दुरी  7.7 किलोमीटर की हो जाएगी, ये पूल जब बन जाएगा तब दीघा से गया घाट तक आने जाने वाले लोगों को बस 20 से 25 मिनट की दुरी तय करनी होगी.  गंगा पथ से गया घाट तक कनेक्टिविटी को देने के लिए अभी एक रिटेनिंग दिवार को बनाया जा रहा है , जिसको इस माह के अंत तक बना के तैयार कर लिया जाएगा ,वही गाय घाट से लोग आसानी से निचे उतर सके इसके लिए डाउन रैंप भी बनाया जा रहा है जिसमे में चार स्पैन की ढलाई का काम किया जा रहा है,वही बनने वाले गर्डर की ढलाई का काम पूरा हो चूका है . 


बताते चले की जेपी गंगा पथ पर आगामी 30 जून तक सुपर स्ट्रक्चर बन कर तैयार हो जाएगा ,इस सुपर स्ट्रक्चर को बनाने के लिए लगाए गए लांचर को आधा खोल दिया गया है वही बचे हुए लांचर को उतारने का काम आगामी आठ दिनों में पूरा कर लिया जाना है ,जैसे हीं लांचर उतारने का काम कर लिया जाएगा उसके ठीक बाद से हीं बचे हुए एक स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर बनेगा, अभी एनआइटी के से गुज़रने वाले इस पथ  के दूसरे फ्लैंक में पीचिंग का किया जा रहा है ...


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp