Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पीएचडी मंत्री को अनुभव की कमी

PHD mntri ko anubhv ki kmi



पूर्व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव ने अभी भी अपने विभाग के जांच पर कहा कि हम भी रहते तो समीक्षा करते हम स्वागत करते हैं लेकिन मंत्री जी को अनुभव की कमी है उनका अनुभव लेना चाहिए ई टेंडेंरिंग में जब अभी तक टेंडर हुआ ही नहीं है तो आखिर इसमें घोटाला कहां से हो गया उन्होंने कहा कि घोटाला की कोई बात ही नहीं है टेंडर नहीं हुआ काम नहीं हुआ तो इसमें घोटाला हुआ तो कहां से हुआ उनको अभी अनुभव की कमी है.




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp