Join Us On WhatsApp
BISTRO57

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर तीन मई को झारखंड आ रहे हैं, इसको लेकर रांची, सिंहभूम, पलामू और गुमला जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

PM Modi Jharkhand Seizure

राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम रोड शो करेंगे, बाकी जिलों में जनसभा होनी है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 19 आईपीएस अधिकारियों व 99 डीएसपी रैंक के अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. रांची जिला में जगुआर एसपी प्रियदर्शी आलोक, जैप 1 कमांडेंट अजीत पीटर डुंगडुंग, सीआईडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप 6 कमांडेंट आनंद प्रकाश, जैप 2 कमांडेंट सरोजनी लकड़ा, एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गई है

वहीं, गुमला जिले में आईटीएस एसपी अजय कुमार सिन्हा, एसीबी एसपी सहदेव साव, आरिफ एकराम, जैप-3 कमांडेंट अंबर लकड़ा, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की तैनाती की गई है. इसके अलावा पलामू में होमगार्ड एसपी अमित कुमार सिंह, वायरलेस एसपी हरविंदर सिंह, रेल धनबाद एसपी मनोज स्वर्गियारी, स्पेशल ब्रांच एसपी शुभांशु जैन की प्रतिनियुक्ति की गई है और चाईबासा में जैप-10 कमांडेंट पीयूष पांडेय, एसीबी एसपी सादिक अनवर रिजवी, एहतेशाम वकारिब, रेल जमशेदपुर एसपी प्रवीण पुष्कर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी जिलों में अधिकारियों को कार्यक्रम की समाप्ति तक तैनाती का आदेश दिया गया है

पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पीएम के दौरे को लेकर रास्ते में बैरिकेडिंग की जा रही है. पीएम की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे. इसको लेकर गुरुवार को विस्थापित भवन धुर्वा में विधि-व्यवस्था ड्यूटी के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. रांची आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा, एसटीएफ एसपी प्रियदर्शी आलोक और एटीएस ऋषभ झा समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

3 मई 2024 का कार्यक्रम :

शाम 4:45 बजे – सिंहभूम हैलिपैड

शाम 5:00 बजे – टाटा कॉलेज ग्राउंड

शाम 5:45 बजे – सिंहभूम से रांची

शाम 6:35 बजे – रांची एयरपोर्ट

शाम 6:55 बजे – राजभवन

4 मई 2024 का कार्यक्रम :

9:30 बजे – राजभवन से रांची एयरपोर्ट

9:50 बजे – रांची एयरपोर्ट से पलामू

11:00 बजे – चियांकी एयरपोर्ट

11:45 बजे – पलामू से लोहरदगा

12:45 बजे – लोहरदगा में कार्यक्रम

1:30 बजे – लोहरदगा से रांची

2:00 बजे – रांची से दरभंगा के लिए रवाना

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp