Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गया में PM मोदी की हुंकार,लालू-तेजस्वी के साथ ही कांग्रेस पर वार,बताया क्यों जरूरी है 400 पार

PM Modi roars in Gaya, attacks Lalu-Tejashwi as well as Cong

GAYA: RJD सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालो का चुन-चुनकर पीएम मोदी ने जवाब दिया है.धार्मिक नगरी गया में पूर्व सीएम सह हम प्रत्याशी जीनराम मांझी के लिए स्थानीय गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

अब लालटेन की जरूरत नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि लालेटन से मोबाइल चार्ज नहीं होता है.इसलिए अब आरजेडी की जरूरत नही है.  पीएम मोदी ने अपने भाषण में लालू परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा- जिन लोगों ने चारा लूटा है, अदालत ने उसे पर मोहर लगा दी है। आरजेडी ने बिहार को केवल दो ही चीज दी हैं, पहला जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार.इनके कार्यकाल में अपहरण और फिरौती उद्योग बन गया था। हमारा गया जैसा इलाका नक्सली हिंसा की आग में जल रहा था। हमारी बहू बेटियां घर से निकल नहीं पाती थीं। जो जगह भगवान बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हो वहां नक्सली गोलियां चलाते थे।

भ्रष्टाचार पर प्रहार

मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करता हूं तो यह लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश करते हैं। इन्हें लगता है कि बिहार के लोग और बिहार के युवा उनके झांसे में आ जाएंगे। बिहार के स्मार्ट युवा कभी भी जंगलराज वालों के झांसे में नहीं आएंगे।मोदीने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने गरीबों को पक्के मकान के सपने दिखाए लेकिन देश के चार करोड़ गरीबों को पक्के मकान एनडीए की सरकार ने दिए.

जीतनराम मांझी की तारीफ

पीएम ने मंच पर मौजूद  पूर्व  सीएम सह गया से प्रत्याशी जीतन राम मांझी का नाम लेते हुए कहा कि मांझीजी इसके साक्षी हैं कि कैसे दलित, वंचित, पिछड़ा के नाम पर कांग्रेस और आरजेडी ने सिर्फ अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा लेकिन एनडीए ने दलितों, पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन दिया है। अब अगले पांच वर्षों के लिए मोदी का गारंटी कार्ड अपडेट हो गया है। गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घर ,पांच सालों तक मुफ्त राशन , गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज,किसान सम्मान निधि मोदी की गारंटी है। 

गर्मी की परवाह नहीं करना है

गयावासियों को संबोधित करते हुए पीएम  मोदी ने कहा- 19 अप्रैल को गर्मी कितनी भी क्यों ना हो, हमें सुबह-सुबह मतदान करना है। हमें हर पोलिंग बूथ जीतनी है। यह जीतन राम मांझी का काम नहीं है, यह मेरा है। घर-घर जाना और लोगों को कहना मोदी जी आए थे। मोदी जी ने अपना प्रणाम भेजा है। मेरा प्रणाम पहुंचा दोगे?

400 पार क्यों जरूरी

400 पार नारे की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ये कहते हैं 400 पार क्यों। देश की जनता 2047 में हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है। लेकिन साथ-साथ एनडीए को 400 सीट देकर देश को लूटने वालों को भ्रष्टाचारियों को, संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को सजा देने के लिए भी हमें 400 पार सीट देना चाहती है। यह चुनाव एनडीए के जीतने का भी है और यह चुनाव देश को बर्बाद करने वालों को सजा देने वालों का भी है।

विपक्षी भ्रम फैलाना बंद करे

संविधान बदलने के लालू के आरोप पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग संविधान को राजनीतिक हथियार की तरह उपयोग करना चाहते हैं, वह जरा कान खोल कर सुन लें। पिछले तीन दशक से आपने लोगों को डराए रखने के लिए, लोगों को भयभीत रखने के लिए भांति भांति के विकृत नैरेटिव कथाएं प्रचलित की हैं। कभी यह लोग कहते थे कि आरएसएस बीजेपी आएगी तो देश जल जाएगा। बंट जाएगा, अटल जी के समय से हम सरकार चला रहे हैं। लेकिन देश को सबसे ज्यादा शांति का समय हमारे कालखंड में मिला है। यह लोग कभी कहा करते हैं आरएसएस बीजेपी वाला आएगा उद्योगपतियों को देश छोड़कर भागना पड़ेगा। लेकिन आज भी सरकार में कारोबारी सभी योजनाओं का लाभ लेकर आन बान शान के साथ प्रगति कर रहे हैं।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp