Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस हुई एक्टिव, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस किए बरामद

Police became active before Lok Sabha elections, recovered h

खबर सहरसा से है जहां लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में बनमा ईटहरी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस सहित रसलपुर पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की. दरअसल, मामला बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत का है जहां, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष ने रसलपुर में अपराधियों के जमावड़ा की गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पंचायत के मुखिया अशोक यादव और वार्ड सदस्य जय जयराम यादव के साथ रायफल, बंदूक, देसी कट्टा सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की. 

इसी मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय धीरेंद्र पाण्डेय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष को रसलपुर में अपराधियों के जमावड़ा की गुप्त सूचना मिली. इस मामले में एसपी सर के निर्देशानुसार एक टीम बनाकर उस गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में एक थ्री फिफ्टीन का राइफल, 12 बोर का दोनाली बंदूक, 54 कारतूस, एक देसी पिस्टल, एक 15 बोर का कारतूस और अन्य मैगजीन बरामद किया गया है. साथ ही कुल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एक का नाम जय जय राम यादव है, तो दूसरे का नाम अशोक यादव. अशोक यादव मुखिया बताया जा रहा है तो वहीं जय जय राम को वार्ड काउंसलर बताया जा रहा है. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही अनुसंधान किये जा रहे हैं. वहीं लगातार हो रही कार्रवाई और मिल रही सफलता से पुलिस का हौसला बढ़ा हुआ है. इधर, अपराधियों में हड़कंप मचा है.

सहरसा से दर्श न्यूज के लिए नीरज कुमार की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp