Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार की कई जेलों में पुलिस टीम ने किया ताबड़तोड़ छापेमारी !

Police team conducted rapid raids in many jails of Bihar!

बिहार में आज पटना से लेकर आरा तक हर जगह हड़कंप मचा हुआ है,खबरों ई माने तो गृह विभाग के आदेश के बाद आज सुबह से ही राज्य के तमाम जेलों में छापेमारी की जा रही है.इस करवाई में जेल के अंदर हर एक वार्डों की भी जांच हो रही है .इस करवाई की वजह से हर जिले में हड़कंप मच गया है .वही बता दे की जेलों में पुलिस टीम न केवल वार्ड हीं नहीं  बल्कि वहां हॉस्पिटल की भी जांच कर रहे हैं. ख़बरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है की इस करवाई के तहत किसी भी प्रकार का अभी तक कोई भी संदिग्ध सामान  बरामद नहीं हुआ है.वही आपको ये भी बता दे की जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में इसी को ख्याल में रखते हुए गृह विभाग एक्बिटिव मोड में आ चूका है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गई है.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp