Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मतदानकर्मियों को नही मिलेगा MDM योजना का लाभ,KK पाठक के शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Polling workers will not get the benefit of midday meal sche

PATNA:- लोकसभा चुनाव के दौरान स्कूलों में ठहरने वाले मतदान कर्मियों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ किसी भी हालत में नहीं मिलेगा.इसके लिए शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना के उपनिदेशक ने सभी जिला के शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर आदेश दिया है.

इस पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि सभी सरकारी स्कूल में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी है,और इस दौरान मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों के लिए पढा़ई हो रही है.इन बच्चों के लिए भी मध्याह्न भोजन देना जरूरी है,पर मतदान या किसी अन्य वजह से अवकाश घोषित होने पर अगर मिशन दक्ष संचालित नहीं होता है तो फिर किसी भी हालत में  किसी के लिए भी मध्याह्न भोजन का निर्माण नहीं किया जायेगा.


बताते चलें कि आमतौर पर मतदान कराने के लिए अलग अलग -क्षेत्रों से मतदानकर्मी आते हैं और मतदान के दिन उस इलाके में छुट्टी रहती है.होटल भी बंद रहतें हैं.इस वजह से मतदानकर्मियों को भोजन एवं नास्ते में समस्या आती है.पिछले कई चुनावों में स्कूल की रसोइया ही इन मतदानकर्मियों के लिए भोजन बना दिया करती थी.,पर इस बार एसीएस केके पाठक के निर्देश पर मध्याह्न भोजन योजना के उपनिदेशक ने पत्र लिखर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अवकाश घोषित होने पर किसी भी हालत में मध्याह्न भोजन का निर्माण न किया जाए.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp