Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाहुबली Prabhas की लाइफ में जल्द आने वाली हैं 'देवसेना' क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ा दिया सभी का सस्पेंस

Prabhas

South Indian Movies के सुपरस्टार Prabhas इस समय अपनी आने वाली फिल्म "Kalki 2898 AD को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.फिलहाल प्रभास अभी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं पर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसकुच पोस्ट कर दिया है जिसके बाद अब प्रभास सुर्ख़ियों में आ गए हैं.इससे पहले हमने देखा होगा की प्रभास कभी भी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर पब्लिक में नहीं आए पर इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश हो उठे हैं.


दरअसल ,शुक्रवार को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी दाल कर सभी को कंफ्यूज कर दिया है.उन्होंने अपने स्टोरी पर लिखा की "डार्लिंग आखिरकार हमारी लाइफ में कोई खास आने वाला है, इंतजार करिए ".बता दे की जबसे प्रभास ने इसे पोस्ट किया है तबसे उनके फैंस के बीच सस्पेंस काफी बढ़ गया है.


मालूम हो की प्रभास के एस पोस्ट को देखकर सभी अब यह कह रहे हैं की शयद अब उनके लाइफ में कोंई आने वाली है. जानकारी हो की जब प्रभास की फिल्म "आदिपुरुष "आई थी तबसे यह कहा जा रह अता की वो इस मूवी की एक्ट्रेस कृति सेनन को डेट कर रहे हैं

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp