Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक्टिंग करने से पहले ये काम करना चाहते थे प्रभास...

Prabhas wanted to do this work before acting...

 23 अक्टूबर को साउथ के सुपर स्टार प्रभास अपना जन्मदिन मानाने वाले हैं.एक्टर इस दिन 44 साल के होने वाले हैं. इन सब के बीच प्रभास से जुड़ी एक बात सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार एक्टर को एक्टिंग नहीं करनी थी.प्रभास एक्टर नहीं बल्कि कोई और काम करना चाहते थे .वही बहुत कम लोग प्रभास का असली नाम नहीं जानते होंगे.बता दे की एक्टर का पूरा नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है.सूत्रों के अनुसार एक्टर एक्टिंग  नहीं करना चाहते थे.प्रभास से जुड़ी बात एक यह भी है की एक्टर अपना खुद का होटल का बिजनेस करना चाहते थे.प्रभास खाने के बहुत शौकीन हैं यह बात हम सभी जानते हैं.वही खाने के साथ-साथ एक्टर को घूमना भी बहुत पसंद है. बताते चले की एक्टर ने अभी तक कई सारेहित फिल्में दी हैं. जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली'फ्रेंचाइजी को कुल 3.5 साल दिए थे, इस फिल्म के लिए प्रभास ने कुल  600 दिनों तक शूटिंग की थी. वही 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के बारे में प्रभास ने कहा था की 'राजामौली के लिए मैंने बाहुबली पर चार साल से ज्यादा समय बिताया होता. मैं इस प्रोजेक्ट पर उनके लिए सात साल भी डेडीकेट करने को तैयार था.' कहा जाता है कि बाहुबली की शूटिंग के दौरान प्रभास को 10 करोड़ के विज्ञापन का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp