Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में स्पा और पार्लर की आड़ में फल-फूल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा

Prostitution and sex trade in Patna under the guise of spa a

Patna- बड़े महानगरों की तरह बिहार की राजधानी पटना में भी स्पा और पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है, कई पॉश इलाकों में स्पा और पार्लर की आड़ में फूल बॉडी मसाज और हाफ बॉडी मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का ये गोरख धंधा चलाया जा रहा है.इस धंधे की आड़ में  कई पुलिस अधिकारी भी मोटी कमाई कर रहे हैं. 

इसका खुलासा खुद पटना पुलिस की छापेमारी में हुआ है.पटना सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की है। सेंट्रल एसपी के आदेश के आलोक में कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के कई स्पा और पार्लर में पुलिस ने सूचना के आलोक में छापेमारी की है.छापेमारी और जांच के दौरान पार्लर में एक युवक आपतिजनक स्थिति में केबिन में महिला के साथ पाया गया। जो पुलिस को देख घबरा गया और अपने आपको अधिकारी बता पुलिस से मिन्नतें करते देखा गया।छापेमारी में पुलिस ने स्पा और पार्लर में कई खामियां पायी जैसे पार्लर या स्पा में सीसीटीवी कैमरे का नहीं होना, छोटे छोटे ग्राहकों को केबिन मुहैया कराना, नाबालिक बच्ची को पार्लर में जबरन रखना  है.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp