Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रांची पंजाबी हिंदू बिरादरी पहली बार वैशाखी त्योहार पर भव्य पंजाबी मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करेगी...

Punjabi Hindu Community

पंजाबी हिंदू बिरादरी पूरे झारखंड से पंजाबियों को आमंत्रित करेंगे .मिलन समारोह रामनवमी के पश्चात् आयोजित किया जायेगा और इस कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च किए जायेंगे.जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतू राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार को आमंत्रित किया जायेगा.

ये जानकारी देते हुए बिरादरी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि ये जानकारी आज़ बिरादरी की बैठक में अध्यक्ष सुधीर उग्गल और महासचिव राजेश मेहरा ने दी.उन्होंने बताया कि बिरादरी द्वारा संचालित लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा का स्तर और अनुशासन और भी बेहतर करने हेतू किए जा रहे सतत प्रयासों का बेहद ही सकारात्मक परिणाम मिल रहा है.स्ट्राइकर ऐप्स आर्मी स्कूल की पूर्व प्राचार्या गुंजन किंडो को जूनियर विंग का हेड मिस्ट्रेस बनाया गया है.ताकि समाज के निचले तबके के बच्चों की मजबूत नींव रखी जा सके.

बैठक में बिरादरी के सदस्य सांसद संजय सेठ को पुनः ही टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पिछली बार से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाने हेतू संकल्प लिया गया.इसके लिए पूरी बिरादरी तन,मन और धन से उनके चुनाव में प्रचार करेगी.

बैठक में तीन नए सदस्यों प्रवीण खन्ना,हर्ष गक्खड और वृषभ जुल्का की संपुष्टि की गई।।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp