Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राबड़ी देवी का बड़ा आरोप

Rabdi Devi ka bda aarop

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी आज सरकार पर जमकर बरसी.. एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहां की ये भ्रष्टाचारों की सरकार है.. बैंक डकैती, किडनैपिंग सहित  अपराधिक घटनाएं बीजेपी के सत्ता में आने से और बढ़ गई है.


 वहीं उन्होंने के के पाठक के सवाल पर कहां की जो भी कानून पास है उसका पालन करना चाहिए और घर में बैठकर नौकरी थोड़ी होता है


 वहीं राजद के चार और कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं उसे पर राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा है कि 10-10 करोड़ में विधायकों को खरीदा गया है.. पैसा लेने वाला और पैसा देने वाला दोनों बेशर्म है .. उन्होंने साफ तौर पर कहा जो विधायक बीजेपी में गए हैं उनको सबसे पहले इस्तीफा देकर जाना चाहिए.. वही उनसे सवाल किया गया कि विधायक अब तेजस्वी के नेतृत्व से संतुष्ट नहीं है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा संतुष्ट नहीं है तो वह विधायक बने कैसे.. हमने टिकट दिया उनको चुनाव लड़वाया तभी तो वह विधायक बने

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp