Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राघव जुयाल की 'किल' ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, इस दिन ले सकेंगे फिल्म का मजा

Raghav Juyal's 'Kill' ready for release on OTT, you can enjo

फिल्म 'किल' की कहानी ने लोगों के दिलों में बखूबी जगह बनाई. इस बीच एक्टर लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की सुपरहिट फिल्म 'किल' ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'भारत की सबसे घातक और सबसे हिंसक एक्शन थ्रिलर' कही जाने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. बता दें कि, 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग को फैंस और आलोचकों ने खूब सराहा. सिनेमाघरों में अच्छी कमाई के बाद यह फिल्म सभी के लिए ओटीटी पर उपलब्ध करा दी गई है.

इधर, 'किल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले लक्ष्य ने कहा, 'इस फिल्म के जरिए मुझे जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं. अपने किरदार अमृत के लिए, मुझे बहुत सख्त फिटनेस रूल्स से गुजरना पड़ा. कई बार मैं रोल में ढलने के लिए अपनी सीमा से आगे चला गया. निखिल सर पूरी प्रक्रिया में एक मार्गदर्शक की तरह रहे हैं और मैं उन्हें अपना सबसे बड़ा गुरु मानता हूं. फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.'

डांसर-एक्टर राघव जुयाल ने कहा, 'किल' के लिए ऑडिशन देने से लेकर लक्ष्य के साथ इसकी शूटिंग तक, फिल्म के लिए मेरी पूरी जर्नी मजेदार रही है. जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, मैं कड़ी मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटा हूं. किल के साथ, मुझे दुनिया को यह बताने का मौका मिला कि मैं भी अभिनय कर सकता हूं, और एक निगेटिव रोल निभाना हमेशा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसके लिए दृढ़ विश्वास की जरूरत होती है.'

उन्होंने आगे कहा कि, 'फिल्म में मेरे किरदार फानी के बारे में मुझे जो सबसे अच्छी बात लगती है, वह है उसकी कॉमिक टाइमिंग. इस रोल के लिए शारीरिक रूप से ज्यादा मानसिक तरीके से तैयारी करना था, क्योंकि फानी एक चालाक लड़का है और वह फिल्म में रोमांच लाता है. फिल्म के डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के साथ, मुझे उम्मीद है कि अधिक दर्शक इसे देख पाएंगे और इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाते समय किया था.' बता दें कि, फिल्म 6 सितंबर को हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp