Join Us On WhatsApp
BISTRO57

JSSC परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे की विशेष पहल....

Railway's special initiative for the convenience of JSSC can

Desk-झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है.

 इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर रांची से भागलपुर एवं रांची से पटना के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस ट्रेन के जरिए परीक्षार्थी निर्धारित समय पर अपना परीक्षा केंद्र पहुंच सकेंगे. इन ट्रेनों का अलग-अलग जिला मुख्यालय में भी स्टॉपेज दिया गया है.

परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल इस प्रकार है....


1. गाड़ी सं. 08626/08625 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08626 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 21.09.24 को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08625 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 22.09.2024 को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे । 


2. गाड़ी सं. 08624/08623 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08624 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.09.24 को रांची से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08623 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 23.09.2024 को पटना से 20.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।


3. गाड़ी सं. 08601/08602 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08601 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल दिनांक 21.09.24 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08602 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 22.09.2024 को भागलपुर से 17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में प्रथम-सह-द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 4 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।


4. गाड़ी सं. 08603/08604 रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.09.24 को रांची से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 23.09.2024 को भागलपुर से   17.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी ।इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp