Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चक्रवर्ती तूफान 'दाना' को लेकर रेलवे ने 12 ट्रेनों को कर दिया रद्द,देखें सूची

Railways canceled 12 trains due to cyclone 'Dana', see the l

Breaking -  चक्रवाती तुफान  ‘दाना‘ को लेकर रेल विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. सुरक्षा को देखते हुए  12 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तुफान ‘दाना‘ के मद्देनजर कुल 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमे...


1.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल  


2.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस  


3.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल  


4.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल  


5.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस 


6.    दिनांक 26.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस   


7.    दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी 


8.    दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी 


9.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 


10.    दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 


11.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 


12.    दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp