Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे दिन भी मैच में बारिश ने डाली खलल, होटल लौट आई टीमें

Rain disrupted the match between India and Bangladesh on the

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर में खेले जा रहा है. लेकिन यह मुकाबला पहले बारिश की वजह से रुक गया था और दूसरे दिन शनिवार को शुरू नहीं हो सका. कानपुर में हो रही बारिश की वजह से ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच और मैदान को कवर से ढक दिया गया. भारी बारिश की वजह से भारत और बांग्लादेश की टीमें होटल लौट गईं.

बांग्लादेश ने पहली पारी में 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए हैं. लेकिन इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका. मैंच के दूसरे दिन शनिवार को भी कानपुर में दिन की शुरुआत बारिश से शुरू हुई. दोपहर करीब 12 बजे तक मैच की शुरुआत नहीं हो सकी. इसी वजह से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम होटल लौट गई. टीम इंडिया के साथ-साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी भी होटल के लिए रवाना हो गए.

बांग्लादेश के लिए पहली पारी में जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ओपनिंग करने आए थे. जाकिर जीरो पर आउट हो गए. जबकि शादमान 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोमिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 81 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. नजमुल हुसैन शंटो 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp