Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तो वही दूसरी तरफ कुछ ऐसी पार्टियों और कुछ ऐसे तत्व हैं जो रामोत्सव को लेकर विरोध करते नजर आ रहे हैं ,इसी प्रतिरोध को देखते हुए आज रांची में वृंदावन से आए श्री रितेश्वर जी महाराज आज रांची में लोगों को यह संदेश दे रहे हैं की इन विरोधी शक्तियों को दरकिनार करते हुए 22 जनवरी को रामोत्सव पुरजोर तरीके से मनाया ।

 Ramotsav in Ranchi

राजधानी रांची में सदगुरु श्री रितेश्वर जी बाबा ने आराध्या मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम पर किए गए अमर्यादित टिपाणियो के संबंध में एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राम के विरुद्ध जिन लोगों ने टिपाणियां की है ये वही लोग है जो अपने जीवन में पाखंड का ढोंग करते है, और लोगों को बरगलाने का कार्य करतें है .......राम शाश्वत है ...और वो लौट आएं है .....

सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज ने कहा कि 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बन कर तैयार हुआ है।भारत ही नहीं विश्व में उत्साह और उमंग है।

भारत के सभी लोग सनातनी है,सभी के पूर्वज सनातन धर्म से आते है.सभी लोग खुशी से इस उत्सव को मना रहे है।

साथ ही उन्होंने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़कों पर गालियां सुन सुन कर देश का सर्वोत्तम कार्य राम मंदिर का निर्माण कराया है.....जो प्रशंसनीय है..... वहीं इस मौके पर उन्होंने एक ऐप  को भी लॉन्च किया जिसके जरिए लोग अपनी समस्याओं का समाधान या यूं कह लें की अपने प्रश्नों के उत्तर जान सकेंगे ...कुछ लोग भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिपण्णी कर रहे है.लेकिन लोग वैसे लोगों को समझ रही है.भारत की जनता राष्ट्र भक्ति ,धर्म भक्ति से भरी हुई है।

कुछ लोग ऐसे है जो वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है.यह वही लोग है जो भारत के लोगों को एक साथ नहीं रहने देना चाहते है। उन्होंने कहा कि जैसे मक्का मदीना का नाम लेते ही इस्लाम धर्म याद आता है,वैसे ही विदेश के बच्चे अब अयोध्या का नाम सुनने के बाद उन्हें सनातन धर्म भोलेनाथ भगवान राम की याद आती है।




पूरे देश मे जश्न की तैयारी है लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग है जो भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने में लगे है.राम मंदिर के आयोजन में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है.लेकिन एक ऐसा तबका है जो टुकड़ो टुकड़ो में लोगों को बाटने का काम कर रहे है। बाबर के लोगों ने राम लला के मंदिर को तोड़ने का काम किया था.लेकिन अब उसी जगह पर भगवान राम की विशाल मंदिर बन कर तैयार हो गया।

भारत आज़ाद हो गया लेकिन मानशिक रूप से आज भी लोग गुलाम है.टाई कोर्ट पहन कर खुद को जेंटलमैन बनने की कोशिश करते है.जो अंग्रेजी नहीं बोलते है उन्हें गवार समझते है.कुछ 10 से 12 प्रतिशत लोग ही देश में अंग्रेजी बोलते है.अब भगवान राम का देश में मंदिर बन गया.इससे अपनी संस्कृति और अपनी पहचान को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

साथ ही उन्होंने इस वार्ता के अंत में कहा की 22 जनवरी को अयोध्या में दीपोत्सव है जिसे पूरा देश साथ मिलकर मनाएगा और ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोग देखते रह जायेंगे ।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp