Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रणबीर कपूर की भांजी इस एक्ट्रेस को मानती हैं आइडल

Ranbir Kapoor's niece considers this actress as her idol

रणबीर कपूर की भांजी समारा आलिया भट्ट और करीना कपूर को अपना आइडल नहीं मानती बल्कि वो सिनेमा जगत की दूसरी एक्ट्रेस को अपना  मानती हैं.इस बात खा खुलासा खुद रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है.रिद्धिमा ने अपनी बेटी समारा को दूसरी बॉलीवुड वाइव्स से मिलवाया और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. बता दे की रिद्धिमा कपूर साहनी और समारा का एक वीडियो  लगातार वायरल हो रहा है.इस वायरल विडियो में रिद्धिमा चंकी पांडे और भावना पांडे से अपनी बेटी समारा को मिलवा रही हैं. साथ ही कह रही हैं,‘सैम अनन्या की बहुत बड़ी फैन है.अनन्या को वह अपना आइडल मानती है.इस पर नेटिजन्स भी हैरान रह गए कि समारा आलिया भट्ट, करीना कपूर और करिश्मा कपूर i=इनमें से किसी को अपना आइडल नहीं मानती हैं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp