Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रांची में दुर्गा पूजा महोत्सव-2024 के अवसर पर आमजनों/श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रात्रिकाल में नगर बसों का परिचालन किया जाएगा....

Ranchi City Bus Night Service for Puja Period

रांची के नगर आयुक्त के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा महोत्सव-2024 के अवसर पर आमजनों/श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रात्रिकाल में नगर बसों का परिचालन किया जाएगा। उक्त के आलोक में रात्रिकाल में दिनांक 08.10.2024 से 13.10.2024 तक निम्न रूटो पर आवश्यक रूप से रात्रि 12 बजे तक अथवा इसके बाद यात्रियों की संख्या उपलब्ध रहने की स्थिति तक नगर बसों का परिचालन सुनिश्चित की जायेगी:


1. ओरमांझी चौक से ट्रैक्टर स्टैण्ड भाया-बरियातु


2. कांके चौक से जाकिर हुसैन पार्क भाया-कांर्क रोड


3. तुपुदाना चौक से होटल रेडिसन ब्लू चौक तक भाया बिरसा चौक, हिनू 


4. धुर्वा गोलचक्कर से होटल रेडिसन ब्लू चौक तक भाया बिरसा चौक, हिनू 


5. धुर्वा गोलचक्कर से कांटा टोली चौक भाया हरमू रोड, अरगोडा, कडरू, सुजाता चौक, मुण्डा चौक


6. रामपुर से कांटा टोली चौक- भाया नामकुम


   7.प्रति रूट 02 बसे चलेंगी, महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp