Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रुलाने लगी प्याज, नवरात्र समाप्त होते ही एक सप्ताह के अंदर प्याज की कीमत दोगुनी हो गई

ranchi-onion-prices-doubled-in-just-week-will-the-prices-inc

झारखंज की राजधानी रांची में नवरात्र समाप्त होते ही प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है. प्याज की कीमत बढ़ने से आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ गया है. वहीं, नवरात्र के समय राजधानी के खुदरा बाजार में प्याज 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा था, जबकि अब 60 से 65 रुपये किलो खुदरा बाजार में बिक रहा है. थोक मंडी में प्याज की कीमत नवरात्र के समय 20 से 25 रुपये किलो थी, जो अब 45 से 50 रुपये किलो हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है प्याज की कीमत नवंबर महीने के अंत तक थोक बाजार में 60-70 रुपये किलो तक जा सकती है. खुदरा बाजार में प्याज 80-90 रुपये किलो तक बिक सकता है.

पंडरा आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि एक माह के बाद बाजार में नई प्याज आते ही कीमत में तेजी से कमी आएगी. नवरात्र समाप्त होते ही मांग बढ़ने से प्याज की कीमत में उछाल आई है. हालांकि, थोक मंडी में देश की राजधानी दिल्ली और पड़ोसी राज्य पटना से रांची में प्याज की कीमत 5 रुपये कम है. दिल्ली और पटना की थोक मंडी में प्याज लगभग 50-55 रुपये किलो बिक रही है, जबकि शुक्रवार को रांची के थोक बाजार में प्याज 43-50 रुपये किलो पर खोला गया.

लाल प्याज और सफेद प्याज की कीमत अलग-अगल

राजधानी में लाल प्याज और सफेद प्याज की कीमत अलग-अलग है. लाल प्याज खुदरा बाजार में 65 रुपये किलो और सफेद प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है. रांची में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से प्याज आयात की जाती है. सबसे अधिक प्याज महाराष्ट्र से आयात की जाती है, लेकिन महाराष्ट्र में असमय वर्षा होने से प्याज की फसल खराब हो गई है. अब नवंबर महीने के अंत में राजस्थान से नई प्याज आने पर प्याज की कीमत में कमी आएगी.

अफगानिस्तान से अमृतसर की मंडी पहुंची प्याज

पंडारा के थोक व्यापारियों ने बताया कि देशभर में प्याज की कीमत एक सप्ताह में दोगुनी हो गई है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने अफगानिस्तान से अमृतसर की मंडी में 10 गाड़ी प्याज मंगाई है. इसकी कीमत 45 से 50 रुपये किलो थोक मंडी है.

आलू की कीमत में दो रुपये की कमी

शुक्रवार को रांची के थोक मंडी पंडरा बाजार में आलू कीमत में दो रुपये की गिरावट आई है. थोक बाजार में शुक्रवार को सफेद आलू 10.50 पैसे और लाल आलू 11 रुपये किलो पर खुला है, जबकि गुरुवार को सफेद आलू 12.50 पैसा और लाल आलू 13 रुपये किलो पर खुला था. वहीं खुदरा बाजार में सफेद आलू 17 से 18 रुपये किलो और लाल आलू 18 से 19 रुपये किलो बिक रहा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp