Join Us On WhatsApp
BISTRO57

REELS ने 4 युवकों की ले ली जान..

REELS took the lives of 4 young men

DESK- रील बनाने के चक्कर में चार युवकों की जान चली गई. तीन का shav बरामद हो गया है जबकि चौथे की तलाश परिजन और SDRF की टीम कर रही है. यह दुखद घटना खगड़िया जिले के अगवानी गंगा घाट पर हुई है.

 बताते चलें कि  शनिवार को 6 लड़के-लड़कियों  अगुवानी घाट पर गंगा नहाने पहुँचे थे. नहाने के दौरान सभी रील बनाने लगे और गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाते ही यह लोग डूबने लगे, इन्हें डूबता देख कुछ लोगों ने छलांग लगाई और ल एक लड़की और एक लड़के को सुरक्षित बचा लिया लेकिन चार लड़के देखते-देखते गहराई में चले गये और डूब गए. स्थानीय लोगों ने और परिजनों ने काफी खोजने की कोशिश की पर कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई. शनिवार से ही इस एसडीआरएफ की टीम  खोजबीन में लगी थी और आज रविवार को तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं, जबकि चौथे की तलाश अभी भी जारी है. तीन शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp