Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजद को सताने लगा Ed, CBI , IT का डर

Rjd ko stane lga  ED , CBI, IT ka dar

राजद को सताने लगी केंद्रीय जांच एजेन्सी का  डर, राज्यसभा संसद मनोज झा ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप लगाते हुए ,कहा 22जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नही हो जाती है और जब तक लोक सभा चुनाव नही  हो जाता है ,बीजेपी सभी विपक्षी दल के नेता के पीछे कल यानी 3जनवरी से ई डी, सीबीआइ , आईटी को लगाया जा रहा है, जिसमे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हो या झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी को  लोक सभा चुनाव तक परेशान करने के लिए जांच एजेंसी को आगे की  जा  रही है ,अब बीजेपी के पास लोक सभा चुनाव में  विपक्षी दल के सामने इनके पास कोई  मुद्दा नही  बचा है,चुनाव लडने के लिए  जिसके कारण केन्द्रीय जांच एजेंसी से परेशान करना शुरू कर रहा है,,

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp