Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजद एमएलसी का बड़ा बयान

Rjd mlc ka bda byan

राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कृषि रोड मैप पर विधान परिषद में सवाल खड़ा किया है । उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप देश का सबसे बड़ा स्कैम है । इस रोड मैप में नाम है कृषि लेकिन कृषि के क्षेत्र में मात्र 27 से 30% है फंड एलोकेशन है । बाकी दूसरे दूसरे विभाग में है । कोई निबंध में है कोई ग्रामीण कार्य में है । विभिन्न विभागों में उसका लोकेशन है । उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसा दुर्लभ प्रदेश है । ये लोग कहते हैं कि हम लोग किसानों के पैरों पैरोपकार हैं । किसानों के हित के लिए काम करते हैं । लेकिन देश में कृषि में सबसे कम बजट बिहार का एलोकेशन है । दो लाख 78 हज़ार करोड़ का बजट है । उसमें मात्र 3% बजट कृषि के लिए दिया गया है । अन्य प्रदेशों के तरह आप किसानों को सब्सिडरी नहीं दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह आपको धान पर बोनस देना चाहिए । गेहूं के खरीदारी में भी आपको बोनस देना चाहिए । डेढ़ लाख करोड़ रूपया कृषि रोड मैप के नाम पर खर्च करने के बावजूद भी लगातार फसलों का उत्पादन घटता जा रहा है । उन्होने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने अभी तक मुरेठा नहीं खोला । मुख्यमंत्री निश्चित रूप से स्वाभिमानी हैं । उन्होंने कहा कि हमको डर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विदेश ले जाकर ये लोग गलत दवाई देने की साजिश न कर रहे हो ।



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp