Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाबा बागेश्वर से रोहिणी आचार्य ने कर दी ये मांग

rohini to baba bageshwar

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक तरफ जहां हनुमंत कथा सुना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के नौबतपुर में 17 मई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथावाचन होगा. वहीं, कल बाबा के दिव्य दरबार का आयोजन किया जायेगा. कल बाबा बागेश्वर श्रधालुओं की पर्ची निकालेंगे. लेकिन, लोगों की पर्ची निकालने से पहले लालू यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इसके साथ ही ट्विटर के जरिये एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट कर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं पर करारा तंज भी कस दिया है. 


दरअसल, रोहिणी आचार्य ने भविष्यवाणी करते हुए ये कह दिया है कि बिहार की जनता बाबा बागेश्वर के हार की पर्ची निकालेगी. इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री से विनती करते हुए यह भी लिखा कि, 'पर्ची वाले बाबा से यही हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ती है'. साथ में यह भी लिखा कि, 'हां आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था'. रोहिणी आचार्य यही पर नहीं रुकी बल्कि बीजेपी के 4 बड़े नेताओं के आरती उतारते हुए फोटो शेयर किया है. 


इस फोटो में अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह और रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं. इन सभी के फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, 'आरती उतारो इनका आरती उतारो, 2024 के चुनाव का यही मुद्दा बनाओ. महंगाई भ्रष्टाचारी से मुंह मोड़ जाओ, दंगाई बनकर बिहार में जीत का फार्मूला सेट कर जाओ'. इसके साथ ही तंज कसते हुए ये लिखा कि, 'आसाराम रामरहीम के भक्त बड़े अलबेले हैं, पर्ची वाले बाबा के संग डेरा डाले हैं'. एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जनता फिर भी निकालेगी तेरी हार की पर्ची, ढोंगियों के दरबार में लगा लें चाहे लाख अर्जी'. बता दें कि, रोहिणी आचार्य बिहार की सियासत से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर आये दिन एक्टिव रहती हैं. बाबा बागेश्वर से जुड़ा मुद्दा इन दिनों पूरा गरमाया हुआ है तो ऐसे में रोहिणी आचार्य अपना पक्ष रखने से पीछे कैसे रह सकती हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp