Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रोमांटिक गाना 'भीगी बरसात में 2'हुआ रिलीज,गाने में दिख रहा गजब कैमिस्ट्री

Romantic song 'Bheegi Barsaat Mein 2' released, amazing chem

फेमस सिंगर ओम झा और गुल सक्सेना का रोमांटिक गाना 'भीगी बरसात में 2'रिलीज हो चुकी है .इस गाने की अगर बात करे तो यह गाना पुरे तरीके से बारिश स्पेशल गाना है. यह गाना बेहद रोमांटिक और खूबसूरत गाना है जो आपके दिल को छू जरुर लेगा.इस गाने के कास्ट की बात करे तो इस गाने के म्यूजिक वीडियो में आपको साहिल झा और आरोही रावत की क्यूट जोड़ी और दोनों के बीच की केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. यह म्यूजिक एल्बम आपको वेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा . इस गाने को वेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.वही इ स्गाने को बता दे की दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. 

गाना 'भीगी बरसात में 2' हुआ रिलीज

फेमस सिंगर ओम झा और गुल सक्सेना का मोस्ट अवेटेड रोमांटिक गाना बारिश स्पेशल 'भीगी बरसात में 2'आज रिलीज कर दी गई है. इस गाने में आपको साहिल झा और आरोही रावत की जोड़ी बारिश के मौसम में रोमांस करते हुए देखने को मिलने वाले हैं. वही इस गाने को खुद ओम झा और गुल सक्सेना ने गाया है जो इस गाने में चार-चांद लगा चूका है.बताते चले की यह गाना बारिश के मौसम में प्यार और रोमांस का एहसास पूरी तरह से करवाता नजर आ रहा है जो युवाओं के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp