Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा एक व्यक्ति को आत्महत्या के प्रयास से बचाया गया।

RPF initiative

राँची मण्डल मे मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर अलर्ट आरपीएफ स्टाफ ने दिनांक 27.08.2024 को आत्महत्या करनेवाले एक व्यक्ति कि जान बचाई। आरपीएफ पोस्ट रांची के एसआई रंजीत कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए रेलवे यार्ड रांची में रेलवे ट्रैक पर लेट गया है। संदेश मिलते ही एसआई रंजीत कुमार तथा स्टाफ ए जे अंसारी और बी. पी तिर्की वहाँ पहुंचे और पाया कि एक व्यक्ति ट्रेन के सामने घूम रहा है। वह लगातार गुजरती ट्रेनों के सामने आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था जिसे आरपीएफ कर्मियों द्वारा घेर लिया गया और रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद उसके परिवारवालों को सूचना दी गई। कुछ समय बाद उस व्यक्ति के बड़े भाई सूरज नायक निवासी सुकुरघुट्टू, कांके रांची पहुंचे और बताया कि उनके भाई कृष्णा नायक को कुछ मानसिक परेशानी है और उनका इलाज सदर अस्पताल कांके में चल रहा है। शाम को उसने हमारी बहन अनिता नायक को बताया कि वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन रांची जा रहा है। जांच मे यह भी पता चला कि इससे पहले उसने मांडर इलाके में भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी और उस वक्त लोकल पुलिस कि पीसीआर ने उन्हें बचा लिया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए वह ऐसा व्यवहार कर रहा है। सूरज नायक ने अपने भाई की जान बचाने के लिए बहादुर आरपीएफ कर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बचाए गए व्यक्ति क्रिहना नायक को उसके परिवार को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp