Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सलमान खान और शम्मी कपूर का फिल्मी दुनिया से है बड़ा कनेक्शन .

Salman Khan and Shammi Kapoor have a big connection with the

सलमान खान और शम्मी कपूर का भी एक रिश्ता रहा है,जिसके बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है.सिनेमा जगत में  किसी न किसी का कनेक्शन रहता ही है किसी का कनेक्शन फैमिली से तो किसी का पर्सनल पर रिश्ता हर किसी का होता है.ऐसा ही एक गुमनाम रिश्ता था सलमान खान और शम्मी कपूर का.हम बात कर रहे हैं सिनेमा जगत के दो सितारों की जो अपने-अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं.

देखिए यूं तो सिनेमाजगत में हर कोई एक दुसरे को जनात है पर क्या आपको पता है सलमान खान की एक फिल्म जिसका नाम 'प्यार किया तो डरना क्या'शम्मी कपूर द्वारा की गई फिल्म का नाम था.एक ही नाम की दो फिल्मे के वजह से ही सभी शम्मी कपूर और सलमान खान का रिश्ता जोड़ते रहे हैं.दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस कमाल का कलेक्शन किया था.शम्मी कपूर द्वारा की गई फिल्म " प्यार किया तो डरना क्या' 1963 में रिलीज़ हुई थी ,वही सलमान खान की फिल्मों ने दर्शकों  को खूब पसंद आया था.दोनों फिल्मों के कमाई की बात करे तो  साल 1963 में आई फिल्म  'प्यार किया तो डरना क्या'बी एस रांगा के निर्देशन में बनी फिल्म थी.इस फिल्म में शम्मी कपूर लीड रोल में थे.साउथ एक्ट्रेस बी सरोजा देवी इसमें लीड एक्ट्रेस थी वही सलमान खान की मां हेलन भी इस फिल्म में देखि गई थी.

वही दूसरी तरफ बात करे साल 1998 में आई फिल्म "प्यार किया तो डरना क्या " का तो इस फिल्म को सोहेल खान ने अपने निर्देशन में बनवाया था.इसी फिल्म से सोहेल खानने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की थी.इस फिल्म का बजट 8 करोड़ था वही इस फिल्म की टोटल कमाई 3.37 करोड़ का वर्ल्डवाइड रहा था.इस फिल्म के कास्ट की बात करे तो फिल्म में सलमान खान के अलावा काजोल,अरबाज खान और धर्मेंद्र जैसे कलाकार नजर आए थे.




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp