Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिग बॉस 18 में खिलाड़ियों का भविष्य देखेंगे सलमान खान

Salman Khan seeing the future of players in Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 का प्रोमो कुछ समय पहले ही भाईजान यानी सलमान खान ने शूट किया था.वही अब जाकर यह प्रोमो दर्शकों के बीच आ चूका है .बिग बॉस 18 का पहला टीजर देख फैंस काफी खुश हो जाएंगे.बता दे की यह प्रोमो 10 सेकंड का एक छोटा सा क्लिप है जो रोमांच से भरपूर है. यह जो 10 सेकंड का एक छोटा सा क्लिप है उसमें आप भाईजान की आवाज सुन पाएंगे .

मालूम हो की बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.इस प्रोमो विडियो की बात करे तो इसमें सलमान की आवाज आती है, जिसके वो कहते हैं, “बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर. अब होगा टाइम का तांडव.” वही इस प्रोमो वीडियो में घड़ी के कांटे और नंबर्स घूम रहे होते हैं और उसमें बीच में बिग बॉस की आंख भी आपको देखने को मिलेगी.इस प्रोमो विडियो में बादलों के बीच से बादल भी चमक रहे होते हैं. 

बताते चले की इस बार के सीजन का यह प्रोमो काफी ज्यादा रोमांचक है.वही इस विडियो के प्रोमो के कैप्शन में लिखा हुआ है, होगी एंटरटेनमेंट की पूरी इच्छा जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं?


 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp