Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'बिग बॉस 18' के नए थीम के साथ धमाका करेंगे सलमान खान ...

Salman Khan will create a blast with the new theme of 'Bigg

बहुत जल्द ही 'बिग बॉस 18'का प्रीमियर होने वाला है.शो का नया सीजन कबसे टेलीकास्ट होने वाला है,पर अब तक कोई कंफर्म डेट सामने नहीं आई है. लेकिन 'बिग बॉस 18' की थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई है. खबर है कि सलमान खान नए थीम के साथ नया सीजन होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के लिए लगातार सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर शो में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा अनीता हसनंदानी, मीरा देओस्थले, शहीर शेख, रीम शेख, समीरा रेड्डी, फैसल शेख, सुधांशु पांडे, जान खान, चाहत पांडे, अंजलि आनंद भी शो में हिस्सा ले सकती हैं.

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है.बीते दिन सलमान खान ने मुंबई फिल्मसिटी में बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट किया है. शूटिंग के बाद सलमान खान ने पैपराजी को पोज दिए हैं. एक्टर नेवी ब्लू शर्ट के साथ ब्लेजर और पेंट पहने फॉर्मल लुक में दिखे थे


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp