Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान

Shah Rukh Khan has joined the list of the emirs of Hurun Ind

 शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.शाहरुख खान ने उस लिस्ट में अपने नाम शामिल कर लिया है जिसमें करीब 150 करोड़ भारतीयों में से सिर्फ 1539 लोगों को ही जगह आज तक मिल पाई है.दरअसल, जिस लिस्ट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम  हुरुन इंडिया रिच लिस्ट है. इस साल का लिस्ट 2024 लिस्ट जारी की गई है और बड़ी बात तो यह है की इस लिस्ट में शाहरुख खान को जगह मिली है.

इस लिस्ट के अनुसार शाहरुख की संपत्ति 7300 करोड़ बताई गई है.जानकरी के अनुसार शाहरुख खान ने इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की वजह से जगह बनाई है.मालूम हो की देश की आबादी अगर 150 करोड़ के आसपास है तो इस लिस्ट में सिर्फ 1539 लोगों को जगह मिली है.इसे प्रतिशत में अगर देखा जाए तो करीब-करीब आबादी का 0.0001 प्रतिशत जाकर ही ठहरता है.

बताते चले की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में उन लोगों को जगह दी जाती है जो भारत के सबसे अमीर लोग होते हैं.इस लिस्ट को तैयार करने में कई अलग-अलग देश के अमीरों से जुड़े फाइनेंशियल आंकड़ों को इकट्ठा किया जाता है. वही इस लिस्ट में जो डेटा आती है उसमें शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी के अलावा कंपनियों की फाइनेंशियल रिपोर्ट भी शामिल होती है. इसके साथ इस रिपोर्ट में पब्लिक सोर्स से मिले डेटा को भी शामिल किया जाता है और लोगों से पर्सनली मिलकर भी उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी शामिल होती है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp