Join Us On WhatsApp
BISTRO57

IIFA 2024 को होस्ट करेंगे शाहरुख खान-विक्की

Shahrukh Khan-Vicky to host IIFA 2024

IIFA अवार्ड  2024  27 सितंबर यानी आज से अबू धाबी के यस आइलैंड से शुरू होने जा रहा है.इस बार के IIFA अवार्ड में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स अबू धाबी पहुंच चुके हैं.बता दे की IIFA अवार्ड  2024 इस बार तीन दिवसीय समारोह होने वाला है. इस इवेंट में हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा का जश्न बड़े ही धूम-धाम स मनाया जाएगा. वही इस बार के होस्ट की बात की जाए तो इस इवेंट को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फेमस फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ होस्ट करेंगे .

वही एक और चौकाने वाली बात सामने आई है . मिली जानकारी के अनुसार एक्टर विक्की कौशल भी इस बार IIFA अवार्ड  2024 को होस्ट करेंगे , साथ ही कई और बी टाउन सेलेब्स इस इवेंट में धूम मचाने वाले हैं. वही हम आपको बता दे की दिग्गज अभिनेत्री रेखा IIFA 2024 में 22 मिनट के डांस सीक्वेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती नजर आएंगी वही रेखा के साथ 150 डांसर्स भी परफॉर्म करेंगी. बता दे की  'उमराव जान' एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आने वाली हैं.










bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp