Join Us On WhatsApp
BISTRO57

संजय लीला भंसाली की वजह से 30 टेक के बाद सेट पर ही रोने लगी थीं आलमजेब

Sharmin Segal News

हीरामंडी को लोग खूब पसंद कर रहे है .इस सीरीज ने धमाल मचा कर रखा है . बात करे इस सीरीज के कास्ट की तो हर एक करैक्टर ने अपने अभिनय से लोगों के दिल में अलग ही जगह बना ली है.इस सब के बीच बात करे इस सीरीज में एक स्पेशल हीरोइन की तो आपको बता दे की आलमजेब का किरदार निभाने वाली खूबसूरत अदाकारा शर्मिन सेगल को कास्ट होने के लिए पूरे 25 टेक देने पड़े थे .मालूम हो की शर्मिन सेगल भले ही संजय लीला भंसाली की भांजी हो पर संजय लीला भंसाली ने अपने सीरीज को बेस्ट दिखने क लिए हर एक कास्ट को बहूबी तरसा है.


बता दे की खुद 25 टेक को लेकर शर्मिन सेगल ने रीसेंट इंटरव्यू में बताया है.उन्होंने कहा की कास्ट होने के लिए  के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी थी.शर्मिन ने बाते की इस सीरीज में कई ऐसे शॉट थे जिसमें मैं काफी टेक देती थी लेकिन एक शॉट ऐसा था जिसमें मुझे बेहद परेशां किया.मैंने एक शॉट के लिए करीब 30 शॉट दिए थे तब जाके एक सीन ख़त्म हुआ था. शर्मिन ने बाते की वो जब सेट पर पहुंची तो वहां उन्होंने संजय लीला भंसाली को देखा जीके बाद वो नर्वस हो गई थी.फिर उन्होंने शूटिंग शुरू की  पर मुझसे शॉट नहीं दिया जा रह अता. जसी वजह से मैं परेशान होकर रोने तक लगी थी

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp